CG4भड़ास.com में आपका स्वागत है Welcome To Cg "Citizen" Journalism.... All Cg Citizen is "Journalist"!

Website templates

Monday, January 12, 2009

INTEL के लुभावने वादों से सावधान .....................


अगर आप किसी कंपनी का कोई प्रोडक्ट खरीद रहे है तो सावधान ,,,,,, हो सकता की आप आज जो
सामान खरीद रहे हो जिस पर लिखा है की ५ या ३ साल की वारंटी , वो महज उस प्रोडक्ट के सेल तक
ही सीमित हो और बाद में प्रोडक्ट में खराबी आने पर जब आप वारंटी के लिए शॉप में जाए तो वही
सेलर जो आपको वारंटी और लुभावने वादों के साथ प्रोडक्ट सेल किया था वह आपसे पीछा छुडाने के लिए १०
बहाने आपको बतायेगा और आप को आसन सा रट्टा हुआ जवाब मिले जो डीलर या सेलर के पास
होता है की वो तो आपको ख़ुद ही देखना होगा सर्विश स्टेशन या कंपनी को मेल कर दीजिये जो की वहा है ही नही । आप सोच रहे होगे की में क्या बात कर रह हू , नही ये सच है की आप "कार के सेंटर लाक" से
लेकर कंप्यूटर और बहुत से ऐसे प्रोडक्ट है जिसे आप महज इस लिए पसंद करते है की या तो उस पर
वारंटी जो की ३ या ५ साल की होती हैं और दूसरा की वह किसी ब्रांडेड कंपनी का होता है जिसमे हम विश्वाश
करते है की वह अच्छा ही होगा भविष्य में किसी प्रकार की खराबी आने पर आपको वारंटी मिल सके ।
लेकिन आप उस समय हत्पर्भ हो जाएगे जब आपको पता चलेगा की इसका तो सर्विश स्टेशन वहा है ही नही
और ना ही वारंटी पुरा करने की कोई व्यवस्था बस कंपनी तो अपना प्रोडक्ट सेल कर अपना उल्लू सीधा कर
रही है और वो भी ब्रांडेड कम्पनी में तो बताइए आप क्या करेगे ? मेरे साथ ऐसा ही हुआ जी हा INTEL
, INTEL कंपनी शायद बहुत् बड़ी है आज तक तो विश्वाश के लायक भी थी लेकिन आज मुझे पता चला
नाम बड़े और दर्शन खोटे, जी हा में छत्तीसगढ की बात कर रहा हू यहाँ INTEL का कोई सर्विस स्टेशन
नही हैं और ना ही सर्विस प्रदान करने की किसी भी तरह की कोई व्यवस्था बल्कि INTEL के बोर्ड में प्रोबलम होने पर
सेलर ने साफ कह दिया, भला हो उसका जो उसने मुझे कंपनी का मेल ID तो दी और कहा की आप ख़ुद ही
मेल कर लीजिये । में ये इसलिए भी कह रहा हू की ज्यादा लोग INTEL ही पसंद करते है लेकिन
छत्तीसगढ के INTEL उपभोक्ता सावधान । छत्तीसगढ में INTEL खरीदना खतरे से खाली नही है कियो की
सेल के समय तो आपको बताया जाएगा की INTEL के प्रोडक्ट में वारंटी ३ साल की है जो की ONLY
सेल और प्रोडक्ट के बॉक्स तक ही सीमित रहती है में अपनी बात को प्रूफ करने के लिए मेरे INTEL
मदरबोर्ड का सीरियल NO और उसका MODAL NO भी दे रहा हु [ i have purchased intel original motherboard M.B 945 WITH THIS MY PRODICT I.D. IS AZPE80900Z4M AA D97209-202]जो की ३
साल की वारंटी में है । अगर कोई INTEL का ऑफिसर पढ़ रहा हैं तो वो अवश्य धयान दे [वेसे तो
उन्हें हिन्दी समझ में आएगा नही] चुकी ये बात INDIA भारत की है इसे हिन्दी में लिख
दिया हैं वो चाहे तो किसी भारतीय से पढ़वा ले । वरना वो उस जगह पे INTEL का प्रोडक्ट ना भेजे जहा सर्विस
और वारंटी कंपनी उपलब्ध नही करा सकती ।
सभी INTEL उपभोक्ताओ का हितेषी

Post a Comment

कुछ तो कहिये, क्यो की हम संवेदन हीन नही

अपने ब्लॉग पर पेज नंबर लगाइए

CG Blog
Hindi Blog Tips


Send free text messages!
Please enter a cell phone number:

NO Dashes - Example: 7361829726

Please choose your recipient's provider:

Free SMS

toolbar powered by Conduit

Footer

  © Blogger template 'Tranquility' by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP