आप शब्दों से भड़ास निकलना चाहते है, आपका स्वागत है!!!
आप सभी को cg4bhdas.com से जुड़ने के लिए धन्यवाद , हम आपके और भी आभारी होगे अगर आप छत्तीसगढ से जुड़ी वो सभी बाते जो आपने अपने मन में दबा राखी है या फ़िर आप कुछ कहना चाहते है जिसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समबन्ध आप और हमसे है तो कह दीजिये आप शब्दों से भड़ास निकलना चाह्ते है तो आपका स्वागत है , न जीने देने के लिए एक लाख बहाने होते हैं, और जीने के लिए कोई मौका नहीं। वो तो आप पर है, कैसे और किस तरह जीने के लिए वक्त चुरा पाते हैं। आज के भागमभाग, हायहाय, मोलतोल, गोलमोल....के दौर में कुछ भी साफ, सहज और सुंदर रह पाना कहां मुमकिन है। जो भव्य और सुंदर और सहज दिखाया व बताया जाता है,उसके गहरे पैठो, को पता करो तो वो झूठ की नींव पर खड़ा, साजिश की नींव पर तैयार नजर आएगा। ऐसे में हम-आप कहां जाएं,जो बचपन से किताबों और बातों और जीवन में पढ़ते-सुनते-जीते आए हैं- कि सच्चाई , सहजता, सरलता और प्रकृति प्रदत्त सुंदरता है ,इसमे हो रही मिलावट को मिलावट को कैसे रोके । हमारे आस पास जो चल रह है उसे देख कर न चाह्ते हुए भी कुछ कहने का मन करता है बस वही है भड़ास , cg4भड़ास उन आम छत्तीसगढीयों कि आवाज है जो आनलाइन या आफलाइन, माध्यम से जुड़े हैं मसलन अखबार, टीवी और मैग्जीन आदि से संबद्ध हैं। ये उनकी भी आवाज है जो दिल में एक सुंदर छतीसगढ बनाने की हसरत रखे है और हां, याद रखिए, बहुत मुश्किल होता है भड़ास निकालना, खुलकर बोल देना, सब कुछ कह देना....और जो ऐसा करते हैं, वो जीवन को साहस, सहजता और सुन्दरता के साथ जीने प्रयास कर रहे है
((आप अपनी भड़ास, राय, सवाल या सुझाव मुझे cg4bhadas@gmail.com
commentcg4@gmail.com
पर भेज सकते हैं))
0 comments:
Post a Comment