धनतेरस धनवन्तरि जयंती और जन्म दिन सौभाग्यवश ये तीनो एक ही दिन पड़े है धनतेरस की मान्यता पर जाये तो दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाने वाला ये त्यौहार धनवन्तरि से जुडा है जिस प्रकार देवी लक्ष्मी सागर मंथन से उत्पन्न हुई थी उसी प्रकार भगवान धनवन्तरि भी अमृत कलश के साथ सागर मंथन से उत्पन्न हुए हैं.
देवी लक्ष्मी धन की देवी हैं परन्तु उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए आपको स्वस्थ्य और लम्बी आयु भी चाहिए यही कारण है दीपावली से दो दिन पहले ही, यानी धनतेरस से ही दीपामालाएं सजने लगती हें.त्रयोदशी तिथि के दिन ही धन्वन्तरि का जन्म हुआ था इसलिए इस तिथि को धनतेरस के नाम से जाना जाता है. लेकिन आज का दिन एक और मायने से खास है जी हा आज छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री का जन्म दिन है वे आज अपना ५७ वा जन्म दिन मनायेगे
सारांश यहाँ आगे पढ़ें के आगे यहाँ
http://bhadas4cg.com/
0 comments:
Post a Comment