
Friday, January 23, 2009
Thursday, January 22, 2009
Tuesday, January 20, 2009
आओ ढूंढे हिन्दूस्तानी ओबाम ............
रास्ट्रपति बराक ओबाम जी हा यह नाम जो अब हर किसी की जुबान में होगा . कुछ उन्हें आडियल की तरह देखेगे . तो कुछ उन जैसा बनने की चाहत रखेगे तो कुछ उनमे अच्छाई दुन्ढेगे में लगे है , तो कुछ और भी बहुत कुछ ........ . पर यह उनका व्यक्तित्व ही है की वो सब को प्रभवित कर लेते है और हर व्यक्ति उनसे प्रभावित हुए बिना नही रह सकता . पर अमेरिका के नये रास्ट्रपति श्री ओबामा के शपथ लेते ही हिंदुस्तान में एक नई बहस शुरू हो गई है , हर एक उन्हें अपने नजर से आंकलित कर रहा है कोई उन्हें मसीहा , तो कोई उनके विक्तितव का कायल है , और कुछ तो उन्हें मंदी से जूझती अमेरिकन अर्थव्वस्था को उबरने वाला अर्थशास्त्री मान रहे है लेकीन जेसा की मै देख रहा हु हिंदुस्तान में एक नई बहस इस बात से परे हिन्दूस्तानी ओबामा की तलाश से शुरू होती है जहा हिन्दूस्तानी राजनेता ओबामा की लोकप्रियता से प्रभावित ख़ुद के लिए वैसी स्टाइल स्तेटेजी और इमेज सिंबाल बनने में जुट गए तो निरीह जनता जो ६० सालो से इन राजनेतावो से छलती आ रही है , जो हर ५ साल बाद होने वाले चुनावी समर में वही [ सड़क ,साफ पीने का पानी , रोटी ] मैलिक मूल भुत समस्या जिनका जिक्र सविधान के अनुछेद में किया गया है जिसे पुरे ६० साल में भी राजनैतिक दल पुरा न कर सके और आज भी हर राजनैतिक दल हर ५ साल बाद चुनावी समर में उन्ही मुद्दों के साथ उतरते है और पार भी हो जाते है. वह जनता भी इन नेताओं से तंग आकर भारतीय ओबामा कि तलाश प्ररम्भा कर चुकी है हिंदुस्तान के हालात कुछ ज्यादा अच्छे नही नही है अगर मै इसमे ये कहू तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी की चाणक्य नीति सिर्फ़ हमने ही अपनाई , आप सोच रहे हो कैसे तो याद कीजिये वो जुमला " उधार लो घी खावो और .................. आगे आपको पता ही हो गा , तो हिंदुस्तान का हाल किसी से छुपा नही है हम हमेशा दम भरते है की हमारे पास ये है अक्सर कहते है कि हम ऐसा कर सकते है
ऐसा होगा तो ऐसा हो जाएगा. पूर्वाग्रह से गर्सित भारतीय राजनेता और अर्थव्वस्था पुर्ण रूप से भारतीय ओबामा को तलाश रही है ; पर इसमे भी विरोधाभास नजर आने लगा है पिछली रात किसी न्यूज़ चॅनल में साक्छात्कार में किसी ने हिन्दुस्तानी ओबामा मुस्लिम होना चाहिए की पैरवी की तो किसी ने भारतीय ओबामा अल्पसंख्यक में से होना चाहिए कहा और किसी ने और किसी धर्म और जाती का बताया पर वो सब ये भूल गए की अमेरिकन ओबामा अशेवत है जो कि वहा कि मूल जाति अशेव्त अमेकिरन में से है जिन्हें अमेरिका के शीर्ष स्थान को पाने के लिए अशेव्त अमेकिरन समुदाय ने लगभग ३०० सालो से संघर्ष किया तब कही जाके वो आज वहा पहुच पाये है. लेकिन आज भारत का ओबामा कैसा होना चाहिए और किसा जाति से हो यह चर्चा का विषय बना हुआ है मेरे विचार से भारतीय ओबामा किसी आदिवासी समुदाय से होना चाहिए जो भारत कि मूल जाति में से है और वो भी अशेव्त ही होगा . पर इतने मात्र से भी ओबामा की तरह बनना सम्भव नही है. उसके लिए उसे देश कि राजनैतिक व्यवस्था के साथ साथ ६० सालो से चली आ रही राजनेतावो कि वेवखुफ़ बनावो नीति से बहार आकर काम करने संकल्पित हो जनता की भट्टी में तप कर कुंदन बनना होगा तब कही जाके वो ओबामा तो नही पर हा उसके पदचिन्हों में चलेने लायक बन जाएगे वैसे छत्तीसगढ़ में ओबमाओ कि कमी नही है आदिवासी बहुल होने से बहुत से ओबामा यहा है पर उनके राष्ट्र प्रेम के बारे में अभी पता नही उन्हें अभी सावरना होगा, खुद को जनता के भट्टी में तपाकर उनके विश्वाश को जीत कर उन्हें भरोसा दिलाना होगा कि वह आपको ले चलेगे उन्नत राष्ट्र की और जहा रोटी कपड़ा और माकन के लिए कोई नही भटकेगा. उनका संकल्प होगा कि वे राष्ट्र हित को सर्वोपरी रखेगे. तो भारत को ऐसे ओबामा की जरूरत है आओं दोस्त हम सब मिल के देश के लिए ढूंढे एक भारतीय ओबामा जो देश के लिए कुछ कर गुजरे और देश को बना दे समृद्ध राष्ट्र
Posted by cg4bhadas.com at 10:05 PM 3 comments
Delhi with Avinash & Friends: Random Alphabets 'S' for Style check
Posted by cg4bhadas.com at 8:29 PM 0 comments
Monday, January 19, 2009
Sunday, January 18, 2009
बोलो छत्तीसगढ बोलो
हम आपके आभारी है , और आपके सुझाव , छत्तीसगढ के विकास में सहायक बने इसी आशा के साथ , हमें अपने सुझाव भेजते रहे..
cg4bhadas.com
http://www.cg4bhadas.blogspot.com ... अपने सुझाव भेजकर छत्तीसगढ के विकास में All Cg Citizen is Journalist ki की भूमिका का निर्वहन कर Cg Citizen Journalism में शामिल होवे.
धन्यवाद
संपादक
cg4bhadas.com
Posted by cg4bhadas.com at 9:24 PM 1 comments
Wednesday, January 14, 2009
Monday, January 12, 2009
INTEL के लुभावने वादों से सावधान .....................
अगर आप किसी कंपनी का कोई प्रोडक्ट खरीद रहे है तो सावधान ,,,,,, हो सकता की आप आज जो
सामान खरीद रहे हो जिस पर लिखा है की ५ या ३ साल की वारंटी , वो महज उस प्रोडक्ट के सेल तक
ही सीमित हो और बाद में प्रोडक्ट में खराबी आने पर जब आप वारंटी के लिए शॉप में जाए तो वही
सेलर जो आपको वारंटी और लुभावने वादों के साथ प्रोडक्ट सेल किया था वह आपसे पीछा छुडाने के लिए १०
बहाने आपको बतायेगा और आप को आसन सा रट्टा हुआ जवाब मिले जो डीलर या सेलर के पास
होता है की वो तो आपको ख़ुद ही देखना होगा सर्विश स्टेशन या कंपनी को मेल कर दीजिये जो की वहा है ही नही । आप सोच रहे होगे की में क्या बात कर रह हू , नही ये सच है की आप "कार के सेंटर लाक" से
लेकर कंप्यूटर और बहुत से ऐसे प्रोडक्ट है जिसे आप महज इस लिए पसंद करते है की या तो उस पर
वारंटी जो की ३ या ५ साल की होती हैं और दूसरा की वह किसी ब्रांडेड कंपनी का होता है जिसमे हम विश्वाश
करते है की वह अच्छा ही होगा भविष्य में किसी प्रकार की खराबी आने पर आपको वारंटी मिल सके ।
लेकिन आप उस समय हत्पर्भ हो जाएगे जब आपको पता चलेगा की इसका तो सर्विश स्टेशन वहा है ही नही
और ना ही वारंटी पुरा करने की कोई व्यवस्था बस कंपनी तो अपना प्रोडक्ट सेल कर अपना उल्लू सीधा कर
रही है और वो भी ब्रांडेड कम्पनी में तो बताइए आप क्या करेगे ? मेरे साथ ऐसा ही हुआ जी हा INTEL
, INTEL कंपनी शायद बहुत् बड़ी है आज तक तो विश्वाश के लायक भी थी लेकिन आज मुझे पता चला
नाम बड़े और दर्शन खोटे, जी हा में छत्तीसगढ की बात कर रहा हू यहाँ INTEL का कोई सर्विस स्टेशन
नही हैं और ना ही सर्विस प्रदान करने की किसी भी तरह की कोई व्यवस्था बल्कि INTEL के बोर्ड में प्रोबलम होने पर
सेलर ने साफ कह दिया, भला हो उसका जो उसने मुझे कंपनी का मेल ID तो दी और कहा की आप ख़ुद ही
मेल कर लीजिये । में ये इसलिए भी कह रहा हू की ज्यादा लोग INTEL ही पसंद करते है लेकिन
छत्तीसगढ के INTEL उपभोक्ता सावधान । छत्तीसगढ में INTEL खरीदना खतरे से खाली नही है कियो की
सेल के समय तो आपको बताया जाएगा की INTEL के प्रोडक्ट में वारंटी ३ साल की है जो की ONLY
सेल और प्रोडक्ट के बॉक्स तक ही सीमित रहती है में अपनी बात को प्रूफ करने के लिए मेरे INTEL
मदरबोर्ड का सीरियल NO और उसका MODAL NO भी दे रहा हु [ i have purchased intel original motherboard M.B 945 WITH THIS MY PRODICT I.D. IS AZPE80900Z4M AA D97209-202]जो की ३
साल की वारंटी में है । अगर कोई INTEL का ऑफिसर पढ़ रहा हैं तो वो अवश्य धयान दे [वेसे तो
उन्हें हिन्दी समझ में आएगा नही] चुकी ये बात INDIA भारत की है इसे हिन्दी में लिख
दिया हैं वो चाहे तो किसी भारतीय से पढ़वा ले । वरना वो उस जगह पे INTEL का प्रोडक्ट ना भेजे जहा सर्विस
और वारंटी कंपनी उपलब्ध नही करा सकती ।
सभी INTEL उपभोक्ताओ का हितेषी
Posted by cg4bhadas.com at 6:55 AM 1 comments
Sunday, January 11, 2009
Welcome to the Cg Citizen Journalism
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए, अलविदा २००८ और
2009 के आगमन की हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार करे,
Welcome to the Cg Citizen Journalism
The All Cg Citizen is Journalist"!
Posted by cg4bhadas.com at 8:26 AM 5 comments
नव वर्ष की शुभ कामनाएं छत्तीसगढ़ की सभी जनता के लिए
कई बार ऐसी घटनाये घटती हैं जिसके बारे में हम बहुत कुछ कहना चाहते हैं। पर उसके लिए मंच नहीं मिलने के कारण वो चीजें सही होते हुए भी हम व्यक्त नहीं कर पाते। समाचार पत्रों और टेलीवीजन की अपनी सीमाएं हैं। पर भड़ास एक ऐसा मंच है जिसकी कोई सीमा नहीं है पर हां इसकी सीमा हर भड़ासी के मन में होनी चाहिए एक आदर्श भड़ासी केरूप में हमसे जुड़े रहना चाहते हैं तो हम आप से उमीद करते हैं कि सुंदर शब्दों का चयन करके बिना कोई हताशा दिखाए अपनी भड़ास शब्दों से हमें लिखा भेजेगे । हमारा प्रयास होगा की हम सभी की भड़ास किसी और के लिए मार्ग प्रसस्त करे । आक्रोश अच्छी बात हैं पर मरियादा भी जरुरी हैं , छत्तीसगढ के चाहने वालो और सभी भडासीयो का हम स्वागत करते है तो आइये कह दीजिये मन का वो सब कूड़ा करकट ताकि जीवन और ज्यादा सुंदर लगने लगाने लगे " साहस, सहजता और पुरी सुन्दरता के साथ समझने और जीने की चाहत के लिए रास्ता बनाये कह दीजिये वो सब बेलौस बेलौस होकर जो हमें भडासी बनने पे मजबूर करता है । छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक को हम रिपोर्टर मानते है । The All Cg Citizen is Journalist"! and Welcome to the Cg Citizen Journalism ! Welcome to the Cg Revolution in Cg4bhadas.com Media "! You are about to join "Cg4bhadas.com " Media Interactive as a Global Cg Citizen Reporter.
नव वर्ष की शुभ कामनाएं छत्तीसगढ़ की सभी जनता के लिए
Posted by cg4bhadas.com at 5:39 AM 0 comments
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए, अलविदा २००८ और
2009 के आगमन की हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार करे
Posted by cg4bhadas.com at 5:15 AM 1 comments