
Wednesday, April 29, 2009
Thursday, April 16, 2009
अब न रहा वो सद्दाम का इराक !


Posted by Saleem Khan at 6:44 AM 1 comments
Saturday, April 11, 2009
कैटवॉक करती भारत की जनता
कुछ दिनों से देख रहा हु राजनीति में नए नए प्रयोगों किये जा रहे है सभी का रंग ढंग बदला है कारण एक मात्र सत्ता की चाहत , सभी चाहते है सत्ता सुंदरी का रसपान करना यहाँ मै एक बात जरुर कहना चाहुगा जो मेरी नहीं बल्कि " मोहल्ले " से ली गई है उन्होंने बहुत अच्छी बात लिखी थी "सम्मान भीख में नहीं मिलता और इज्जत बेचारों की बीवी का नाम नहीं हो सकता। पत्रकारों को पहले खुद अपने सम्मान के लिए आवाज उठानी होगी। उन्हें खुद कहना होगा कि हम न तो रैंप पर चलेंगे, न विज्ञापन के लिए कलम बेचेंगे। अगर दम है तो बात करो, दम से बात करो। वरना जोकर लगोगे और जमाना ऐसे ही रैंप पर घुमाएगा।" इन वाक्यो में बहुत दम है पर इसे वृहत रूप में देखे तो ये देश पर भी लागु होती है चंद लोगो को रैंप पर कैटवॉक क्या कराया सारे बरस पड़े उन पर , इसमें बुधजिवी से लेकर बाकि भी शामिल थे..... पर उनका क्या जो ६० साल से हमें और सारे देश को कैटवॉक कराते चले आरहे है हा मै राजनीति की ही बात कर रहा हुं पुरे ६० साल से भी ज्यादा हो गए जनता और देश को कैटवॉक कराते कभी कपडे के तो कभी बिना कपडे के तब हम क्यों कुछ नहीं कर पाए मुझे याद है एक बात और किसी ने लिखा था गर्व से कहो हम चूतिये ये भी सच है


Posted by cg4bhadas.com at 4:23 PM 0 comments
पार्टियों के विजापन के आधार पर सरकार
Posted by cg4bhadas.com at 9:35 AM 0 comments
मेरी परेशनी ये है यार मेरे ब्लाग में और अलग से ब्लाग बनते जा रहे है
Posted by cg4bhadas.com at 8:08 AM 1 comments
Friday, April 10, 2009
जिंदल पर चला जूता
Posted by cg4bhadas.com at 3:51 AM 0 comments
Tuesday, April 7, 2009
गृहमंत्री चिदंबरम पर पत्रकार ने जूता फेंका
Posted by cg4bhadas.com at 1:56 AM 0 comments
Sunday, April 5, 2009
युवाओँ की भड़ास
आखीर कबतक हम युवाओँ का शोषण होता रहेगा .........जागो यूवा जागो अपना अधिकार मांगो................{अम्बर जायसवाल पेंड्रा {N.S.U.I प्रसीडेंट}
इससे ये तो समझ में आने लगा है की अब युवा जाग रहा है उसे ये भी पता है कि चुनाव में प्रचार से लेकर पोलिग बूथ में अपने प्रत्याशी की कमान सभालते हुए युवा ही तैनात रहता है , है बावजूद उसके उसे सीर्फ़ ठोकरे ही मिलती है तो बस अब वो दिन दूर नहीं जब नेता तो नाम का नेता होगा ................
Posted by cg4bhadas.com at 8:01 AM 0 comments
Saturday, April 4, 2009
जिसने मदद की वही जेहादी???... जरा सोचिये.."ये कैसी पत्रकारिता???"
आप सभी का सहयोग चाहिए, ताकि उन तक आवाज़ पहुँच सके जो शीशे के दीवारों के पीछे बैठे खबरों का धंधा और सौदा करते हैं... आवाज़ पहुंचानी पड़ेगी ताकि अपने मानसिक दिवालियेपन से यह समाज का दिमाग न सडाये... जिस माध्यम के ऊपर ज़िम्मेदारी है अराजकता को उजागर करने की वही अराजक हो गया है ...
स्थिति यह हो गयी कि अख़बार उठाओ या न्यूज़ चैनल लगाओ तो पहले अपनी पढाई लिखाई भूल जाओ वरना पागल कर देंगे ये आजकल के पागल पत्रकार... साले... शीशे के पीछे से मुह चिढाते हैं, पत्थर मारने कि कोशिश की तो आपका ही नुकसान... अखबार फाड़ो तो आपके ही पैसे दाण जायेंगे... क्या करे पाठक अख़बार पढना छोड़ दे टीवी केवल नाच गाने के लिए देखे ... या "if you can't avoid it, lie down and enjoy it ... "जैसे विकृत जुमले की तर्ज़ पर हर सुबह अपना मानसिक बलात्कार करवाए ...
ताज़ा प्रकरण जिस महिला ने मुंबई हमलों के दौरान पीडितों की मदद की उसकी तस्वीर आतंकी की तस्वीर बना कर दर्शकों के सामने प्रस्तुत की गई... पूरी ख़बर पढ़ें Jehadi? me?!
http://www.punemirror.in/index.aspx?page=article§id=62&contentid=2009040320090403045805846a9f81381§xslt=
"ज़रा सोचिये" "ये कैसा खबरनामा है", ये कैसा न्यूज़ चैनल है ???
सबके ऊपर ऊँगली उठाई ... अब अपने पर ऊँगली उठते देखो...
Posted by Vikshipt Pathak at 4:39 AM 1 comments
आओ खिलाएं तुम्हे पाठक दो प्याजा, पाठक मुसल्लम...
पहले एक महिला पत्रकार को सड़क पर आधी रात में टहला कर शोहदों से छेड़ छाड़ करवाई। फिर इनकी एक महिला पत्रकार हज़रतगंज स्थित काफ़ी हाउस वाले बरामदे में अधिकारियों को ठण्ड के मौसम में मानवीय मूल्यों का पाठ सिखाने के लिए, एक व्यक्ति के मरने का इंतज़ार करती रहीं और बड़े शान से अगले दिन अपनी फोटूवा छपवाई.
फिर एक दिन वही महिला पत्रकार जिन्होंने एक आदमी की मौत पर तमाशा बनाया , जेड गुडी के मरने पर सारे मर्द जाति को सरवाइकल कैंसर फैलाने का जिम्मेदार बता बैठीं ... इन्टरनेट से चेपा हुआ अनुवादित आर्टिकल ... अनुवाद करने में इधर का उधर हो गया । कल तो और भी अति हो गयी॥ इन्ही के स्वास्थ्य विशेषांक में एक महिला चिकितासक ने लिखा - एक से ज्यादा पुरुष साथी के साथ यौन सम्बन्ध बनाने से सरवाइकल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। मतलब कि अगर खुदा न खास्ता किसी महिला को सरवाइकल कैंसर हो गया तो, इस "उजाले" भरे ज्ञान से उसके और उसके पति के चरित्र की मौत पहले हो जायेगी, कैंसर तो उसे अपना ग्रास बाद में बनाएगा।
पंजाब में आतंकवाद के दौर में यही तो हुआ था न, व्यक्तिगत दुश्मनी भी आतंकवाद के धर्मखाते में चढा दी गयी थी. वरिष्ठ कचरा परोस कर अपने अपने सिंहासन पर काबिज रहेंगे और कनिष्ठों पर गाज गिरती रहेगी...
http://vikshiptpathak.blogspot.com/
Posted by Vikshipt Pathak at 12:50 AM 0 comments
Friday, April 3, 2009
एचटी मीडिया बनाम भड़ास4मीडिया : सुनवाई की अगली तारीख 24 जुलाई
शैलबाला-प्रमोद जोशी प्रकरण से संबंधित खबरें भारत के नंबर वन मीडिया न्यूज पोर्टल भड़ास4मीडिया पर पब्लिश किए जाने के खिलाफ एचटी मीडिया और प्रमोद जोशी द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में दायर केस की पहली सुनवाई आज हुई। वादी एचटी मीडिया और प्रमोद जोशी की तरफ से दायर केस में भड़ास4मीडिया के एडिटर यशवंत सिंह और तीन अन्य को प्रतिवादी बनाया गया है। हाईकोर्ट में दर्ज इस केस संख्या सीएस (ओएस) 332/2009 की सुनवाई हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर 24 में विद्वान न्यायाधीश अनिल कुमार

ने की।
इस दौरान एचटी मीडिया और प्रमोद जोशी की तरफ से हाजिर हुए वकील ने केस निपटारे तक भड़ास4मीडिया पर एचटी मीडिया और इससे जुड़े लोगों से संबंधित खबरें प्रकाशित न करने देने का आदेश पारित करने का अनुरोध कोर्ट से किया। इस बाबत एचटी मीडिया और अन्य की तरफ से कोर्ट में अर्जी भी दी गई थी। कोर्ट ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया। प्रतिवादियों की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील निलॉय दासगुप्ता ने कोर्ट को जानकारी दी कि कुछ प्रतिवादियों ने नोटिस 29 मार्च को रिसीव किया है और एक प्रतिवादी के पास अभी तक नोटिस सर्व नहीं हुआ है। इस पर कोर्ट ने वादी एचटी मीडिया और प्रमोद जोशी के वकील को सभी प्रतिवादियों को नोटिस समेत सभी जरूरी दस्तावेज मुहैया कराने के आदेश दिए। प्रतिवादियों को अगले चार हफ्तों में जवाब दाखिल करने को कहा गया है।
मामले की अगली सुनवाई की तारीख 24 जुलाई तय की गई है। प्रतिवादियों के वकील निलॉय दासगुप्ता ने बाद में बताया कि एचटी मीडिया और प्रमोद जोशी की तरफ से जो केस दायर किया गया है, उससे संबंधित जो नोटिस प्रतिवादियों के पास भेजा गया है, उसमें कई चीजें मिसिंग हैं। उदाहरण के तौर पर नोटिस के पेज नंबर 117 पर जिस कांपैक्ट डिस्क के होने का उल्लेख किया गया है, वो नदारद है। साथ ही सभी प्रतिवादियों को अभी तक नोटिस सर्व नहीं हुआ है। ऐसे में कोर्ट ने वादियों के वकील को सभी दस्तावेज व कागजात प्रतिवादियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वेबसाइट पर वादियों से संबंधित कंटेंट पब्लिश न करने को लेकर जो अनुरोध कोर्ट से किया गया, उसे नामंजूर कर दिया गया।
यशवंत जी आपके साथ साथ ये हम सभी ब्लागरो की भी जीत है और मेरा ऐसा मानना है कि हमें जल्द ही ब्लाग संगठन का निर्माण करना चाहिए जिससे ऐसी स्थिति से निपटा जा सके
cg4bhadas.com
Posted by cg4bhadas.com at 3:40 AM 0 comments
भाजपा का घोषणा पत्र
* पूरे देश में माओवादियों के खिलाफ लड़ाई छेड़ी जाएगी
* लड़कियों के लिए 'नारी लक्ष्मी योजना' पूरे देशभर में
* तीन लाख रुपए सालाना आय वालों के लिए आयकर नहीं
* प्रदूषण से निपटने की योजनाओं को बढ़ावा देने का संकल्प
* गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों के लिए 2 रुपए किलो चावल
* देश में वरिष्ठ नागरिकों को पूरी तरह आयकर में छूट दी जाएगी
* घोषणा पत्र में राम मंदिर का मुद्दा भी
* रामसेतु को नहीं टूटने दिया जाएगा
* मध्यम वर्ग के लिए सस्ता मकान लोन
* सेना के लिए अलग वेतन आयोग बनाएँगे
* अयोध्या में विराट राम मंदिर बनाने का वादा
* देशभर में गुजरात की आईटी नीति लागू की जाएगी
* विदेशी बैंकों में जमा कालेधन को वापस लाया जाएगा
* आगामी 5 वर्षों में एम्स जैसे 6 अस्पताल बनाने की योजना
* पूरे देश में हर रोज 15 किलोमीटर हाई-वे का निर्माण किया जाएगा
* सेना में एक रैंक, एक पेंशन की नीति को लागू करने की योजना
* देशभर में नदियों को जोड़ने वाली योजना पर अमल किया जाएगा
* गरीबी रेखा से नीचे पढ़ने वाली हर लड़की को साइकिल दी जाएगी
* यात्रा करने वाले बुजुर्गों की आयु सीमा 65 के बजाय 60 वर्ष होगी
* कम्प्यूटर की कीमतें कम होंगी, ताकि हर आदमी इसे खरीद सके
* 2014 तक सबके लिए स्वास्थ्य योजना पर अमल किया जाएगा
Posted by cg4bhadas.com at 3:16 AM 0 comments