CG4भड़ास.com में आपका स्वागत है Welcome To Cg "Citizen" Journalism.... All Cg Citizen is "Journalist"!

Website templates

Monday, March 16, 2009

वरुण गाँधी ने उगला मुसलामानों के खिलाफ ज़हर !


उत्तर प्रदेश के पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे वरुण गांधी ने बरखेडा में चुनावी सभा के दौरान मुसलमानों के खिलाफ जमकर ज़हर उगला। उन्होंने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी नहीं बख्शा। उनके इस आक्रामक तेवर से बीजेपी भी सकते में है। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया। वरुण ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में एक रैली में कहा था,
'यह हाथ नहीं है। यह कमल का हाथ है। यह मुसलमानों का सर काट देगा, जय श्रीराम।'

एक अन्य सभा में उन्होंने कहा,
'अगर कोई हिंदुओं की तरफ उंगली उठाएगा या समझेगा कि हिंदू कमजोर हैं और उनका कोई नेता नहीं हैं, अगर कोई सोचता है कि ये नेता वोटों के लिए हमारे जूते चाटेंगे तो मैं गीता की कसम खाकर कहता हूं कि मैं उस हाथ को काट डालूंगा।'
वरुण ने कहा,
'जो हाथ हिंदुओं पर उठेगा, मैं उस हाथ को काट दूंगा।'
वरुण गांधी ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा, गांधीजी कहा करते थे कि कोई इस गाल पर थप्पड़ मारे तो उसके सामने दूसरा गाल कर दो ताकि वह इस गाल पर भी थप्पड़ मार सके। यह क्या है! अगर आपको कोई (मुसलमान) एक थप्पड़ मारे तो आप उसका हाथ काट डालिए कि आगे से वह आपको थप्पड़ नहीं मार सके।  

वरुण ने अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,
'हमारे पास जो उम्मीदवारों की जो लिस्ट है, उस पर सभी दलों के प्रत्याशियों के फोटो लगे हैं। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की तस्वीर देखकर मेरी मौसी की बेटी ने कहा कि भैया मुझे नहीं पता था कि आपके खिलाफ ओसाम बिन लादेन चुनाव लड़ रहा है।'
मैं यहाँ पर बताता चलूँ कि सपा से रियाज़ अहमद चुनाव लड़ रहें हैं| इस वरुण ने कहा,  

'भले ही अमेरिका ओसामा को नहीं खोज पाया, पर मैं इस ओसामा को मजा चखा कर छोड़ूंगा।'  

वरुण का यहाँ तक कहना है कि रात में अगर वह किसी मुसलमान की शक्ल देख लें तो बेहोश हो जायेंगे | बड़े ही डरावने लगते हैं ये मुसलमान |  

बीजेपी एमपी मेनका गांधी के बेटे वरुण के यह बयान बीजेपी को भी रास नहीं आए। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बहाने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वरुण के भाषण में उनके परिवार का कांग्रेसी अतीत झलकता है। इसमें बीजेपी की परंपरा नहीं दिखती। इससे पहले, सोनिया ने कहा था कि वरुण ऐसी पार्टी से जुडे़ हैं, जिसकी विचारधारा और संस्कृति अल्पसंख्यक विरोधी है।  

मैं आपको फिर बताता चलूँ कि वरुण ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में एक रैली में कहा था, 'यह हाथ नहीं है। यह कमल है। यह मुसलमान का सर काट देगा, जय श्रीराम।' एक अन्य सभा में उन्होंने कहा, 'अगर कोई हिंदुओं की तरफ उंगली उठाएगा या समझेगा कि हिंदू कमजोर हैं और उनका कोई नेता नहीं हैं, अगर कोई सोचता है कि ये नेता वोटों के लिए हमारे जूते चाटेंगे तो मैं गीता की कसम खाकर कहता हूं कि मैं उस हाथ को काट डालूंगा।'

अब आप ही बताईये कि क्या ऐसा होगा हमारा युवा भारत और क्या ऐसे होंगे हमारे भारत के युवा नेता??????

स्रोत: नवभारत टाईम्स

6 comments:

Vinay purohit March 29, 2009 at 10:26 AM  

ये सत्य ही है की वरुण गाँधी ने जो कुछ भाषण दिया वो भावनाएं भड़का कर वोट बटोरने का ही एक तरीका है. परन्तु ये मेरे देश का और आपका और मेरा भी दुर्भाग्य ही है की इसाई मिशनरियों द्वारा फंडेड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समाचार विश्लेषण के तरीके ने इस राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज और उसकी संस्कृति, राष्ट्रवाद को छद्म सेकुलर दलों को बेचकर एक धर्म विशेष का मखोल उडाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
जब अमरनाथ भूमि देने के विरोध में एक तथाकथित विशेष दर्जा प्राप्त राज्य का बहुसंख्यक समाज देश के बहुसंख्यक समाज के विरोध में खडा होता हैं तो वो सेकुलर दल कहाँ जमींदोज हो जाते हैं? मैं कोई पत्रकार तो नहीं न ही किसी राजनीतिक दल का अनुयायी हूँ पर दोहरी नीति जहां दिखाई पड़ती है वहां अंधों में काने का पक्ष जरूर लेता हूँ.
नरेन्द्र मोदी को 'मौत का सौदागर" कहा जाता है पर ३००० सिक्खों का कत्ले आम मचाने वाले जगदीश टाइटलर को निर्दोष साबित कर दिया जाता है क्योंकि १९८४ मैं निजी मीडिया इतनी ताकतवर नहीं थी और सरकारी मीडिया पर सरकार का नियंत्रण था.
इस्लामिक कट्टरपंथ और आतंकवाद से त्रस्त उपमहाद्वीप में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सरकार के अधीन मीडिया के चैनल्स कहते हैं आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता. वहीँ एक साध्वी जिसके खिलाफ नार्को टेस्ट के नाकाम रहने के बावजूद ज्यादती की जाती है , उसे लेकर "हिन्दू आतंकवाद" नाम से एक चैनल पर नयी समाचार श्रंखला शुरू की जाती है.
ये सार्वभौमिक सत्य है की इस देश में मुस्लिम और इसाई के हित की बात करने वाला सेकुलर और हिन्दू के हित की बात करने वाला सांप्रदायिक कहलाता है. तभी कांग्रेस को बिकी मीडिया का ध्यान किदवई के भाषण पर नहीं जाता और वरुण गाँधी एक अक्षम्य अपराधी दिखने लगता है.
चाहे दक्षिण के राज्यों में इसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं की नग्न तसवीरें छापकर बांटी जाए या बिहार,श्रीनगर और उत्तरप्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों में पाकिस्तान के झंडे फहराएं जायें तब ये छद्म सेकुलर दल और मीडिया कहाँ जाकर सो जाते हैं?
तथाकथित सेकुलर पार्टी की सरकार के बहादुर अफसर आतंकवादियों की मुठभेड़ में मारे जाते हैं और उसी के घटक दल एक समुदाय को खुश करने के लिए इनकी जांच करने की मांग करते हैं.
अल्पसंख्यको से प्रेम करना गुनाह नहीं है पर ये मीडिया और सरकार उन लाखों कश्मीरी पंडित विस्थापितों के मुद्दे पर कोई फिल्म या डॉक्युमेंटरी क्यों नहीं बनाती जिन्हें धर्म के नाम पर अपनी जन्मभूमि से खदेड़ दिया गया था?
हकीक़त तो ये है की जब कांग्रेस ने देखा की भाजपा हिंदुत्व या राष्ट्रवाद के नाम पर आगे निकल जायेगी तो इन्होने तथाकथित पिछडों (जिनकी औसत आय और संपत्ति अगडे ब्राह्मणों से बहुत ज्यादा है.) को आरक्षण देकर बहुसंख्यक समाज के टुकड़े टुकड़े कर दिए. क्या जातिवाद के नाम पर हो रही राजनीति साम्प्रदायिकता का ही स्वरुप नहीं?
अंत में मै यही कहना चाहूँगा के छद्म सेकुलर दल तो एंटी-हिन्दू और राष्ट्र विरोधी हैं जबकि हिंदुत्व तो खुद में ही सर्वधर्मसमभाव और राष्ट्रवाद निहीत किये है.
उम्मीद है वक़्त के साथ देश का हिन्दू और बाकि धर्मों को मान ने वाले भी राष्ट्रवाद की अवधारणा को समझेंगे नहीं तो अगले ५० वर्ष में देश का तालिबानीकरण शुरू हो ही जायेगा. क्यूंकि "वन्दे मातरम्" गाना किसी धर्म को नहीं देश प्रेम और संस्कारों को दर्शाता है. और हमारे जिन भाइयों ने मुग़ल शासकों के अत्याचारी काल में अपना धर्म बदल लिया था उन में भी कुछ तो धर्म की कट्टरता से दूर मातृभूमि के संस्कार होने ही चाहिए. आखिर हैं तो उनके पूर्वज भी आर्यन्स और द्रविडा ही.
वन्दे मातरम्!
जय हिंद!

Vinay purohit March 29, 2009 at 10:28 AM  

ये सत्य ही है की वरुण गाँधी ने जो कुछ भाषण दिया वो भावनाएं भड़का कर वोट बटोरने का ही एक तरीका है. परन्तु ये मेरे देश का और आपका और मेरा भी दुर्भाग्य ही है की इसाई मिशनरियों द्वारा फंडेड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समाचार विश्लेषण के तरीके ने इस राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज और उसकी संस्कृति, राष्ट्रवाद को छद्म सेकुलर दलों को बेचकर एक धर्म विशेष का मखोल उडाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
जब अमरनाथ भूमि देने के विरोध में एक तथाकथित विशेष दर्जा प्राप्त राज्य का बहुसंख्यक समाज देश के बहुसंख्यक समाज के विरोध में खडा होता हैं तो वो सेकुलर दल कहाँ जमींदोज हो जाते हैं? मैं कोई पत्रकार तो नहीं न ही किसी राजनीतिक दल का अनुयायी हूँ पर दोहरी नीति जहां दिखाई पड़ती है वहां अंधों में काने का पक्ष जरूर लेता हूँ.
नरेन्द्र मोदी को 'मौत का सौदागर" कहा जाता है पर ३००० सिक्खों का कत्ले आम मचाने वाले जगदीश टाइटलर को निर्दोष साबित कर दिया जाता है क्योंकि १९८४ मैं निजी मीडिया इतनी ताकतवर नहीं थी और सरकारी मीडिया पर सरकार का नियंत्रण था.
इस्लामिक कट्टरपंथ और आतंकवाद से त्रस्त उपमहाद्वीप में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सरकार के अधीन मीडिया के चैनल्स कहते हैं आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता. वहीँ एक साध्वी जिसके खिलाफ नार्को टेस्ट के नाकाम रहने के बावजूद ज्यादती की जाती है , उसे लेकर "हिन्दू आतंकवाद" नाम से एक चैनल पर नयी समाचार श्रंखला शुरू की जाती है.
ये सार्वभौमिक सत्य है की इस देश में मुस्लिम और इसाई के हित की बात करने वाला सेकुलर और हिन्दू के हित की बात करने वाला सांप्रदायिक कहलाता है. तभी कांग्रेस को बिकी मीडिया का ध्यान किदवई के भाषण पर नहीं जाता और वरुण गाँधी एक अक्षम्य अपराधी दिखने लगता है.
चाहे दक्षिण के राज्यों में इसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं की नग्न तसवीरें छापकर बांटी जाए या बिहार,श्रीनगर और उत्तरप्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों में पाकिस्तान के झंडे फहराएं जायें तब ये छद्म सेकुलर दल और मीडिया कहाँ जाकर सो जाते हैं?
तथाकथित सेकुलर पार्टी की सरकार के बहादुर अफसर आतंकवादियों की मुठभेड़ में मारे जाते हैं और उसी के घटक दल एक समुदाय को खुश करने के लिए इनकी जांच करने की मांग करते हैं.
अल्पसंख्यको से प्रेम करना गुनाह नहीं है पर ये मीडिया और सरकार उन लाखों कश्मीरी पंडित विस्थापितों के मुद्दे पर कोई फिल्म या डॉक्युमेंटरी क्यों नहीं बनाती जिन्हें धर्म के नाम पर अपनी जन्मभूमि से खदेड़ दिया गया था?
हकीक़त तो ये है की जब कांग्रेस ने देखा की भाजपा हिंदुत्व या राष्ट्रवाद के नाम पर आगे निकल जायेगी तो इन्होने तथाकथित पिछडों (जिनकी औसत आय और संपत्ति अगडे ब्राह्मणों से बहुत ज्यादा है.) को आरक्षण देकर बहुसंख्यक समाज के टुकड़े टुकड़े कर दिए. क्या जातिवाद के नाम पर हो रही राजनीति साम्प्रदायिकता का ही स्वरुप नहीं?
अंत में मै यही कहना चाहूँगा के छद्म सेकुलर दल तो एंटी-हिन्दू और राष्ट्र विरोधी हैं जबकि हिंदुत्व तो खुद में ही सर्वधर्मसमभाव और राष्ट्रवाद निहीत किये है.
उम्मीद है वक़्त के साथ देश का हिन्दू और बाकि धर्मों को मान ने वाले भी राष्ट्रवाद की अवधारणा को समझेंगे नहीं तो अगले ५० वर्ष में देश का तालिबानीकरण शुरू हो ही जायेगा. क्यूंकि "वन्दे मातरम्" गाना किसी धर्म को नहीं देश प्रेम और संस्कारों को दर्शाता है. और हमारे जिन भाइयों ने मुग़ल शासकों के अत्याचारी काल में अपना धर्म बदल लिया था उन में भी कुछ तो धर्म की कट्टरता से दूर मातृभूमि के संस्कार होने ही चाहिए. आखिर हैं तो उनके पूर्वज भी आर्यन्स और द्रविडा ही.
वन्दे मातरम्!
जय हिंद!

Vinay purohit March 29, 2009 at 10:28 AM  

ये सत्य ही है की वरुण गाँधी ने जो कुछ भाषण दिया वो भावनाएं भड़का कर वोट बटोरने का ही एक तरीका है. परन्तु ये मेरे देश का और आपका और मेरा भी दुर्भाग्य ही है की इसाई मिशनरियों द्वारा फंडेड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समाचार विश्लेषण के तरीके ने इस राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज और उसकी संस्कृति, राष्ट्रवाद को छद्म सेकुलर दलों को बेचकर एक धर्म विशेष का मखोल उडाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
जब अमरनाथ भूमि देने के विरोध में एक तथाकथित विशेष दर्जा प्राप्त राज्य का बहुसंख्यक समाज देश के बहुसंख्यक समाज के विरोध में खडा होता हैं तो वो सेकुलर दल कहाँ जमींदोज हो जाते हैं? मैं कोई पत्रकार तो नहीं न ही किसी राजनीतिक दल का अनुयायी हूँ पर दोहरी नीति जहां दिखाई पड़ती है वहां अंधों में काने का पक्ष जरूर लेता हूँ.
नरेन्द्र मोदी को 'मौत का सौदागर" कहा जाता है पर ३००० सिक्खों का कत्ले आम मचाने वाले जगदीश टाइटलर को निर्दोष साबित कर दिया जाता है क्योंकि १९८४ मैं निजी मीडिया इतनी ताकतवर नहीं थी और सरकारी मीडिया पर सरकार का नियंत्रण था.
इस्लामिक कट्टरपंथ और आतंकवाद से त्रस्त उपमहाद्वीप में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सरकार के अधीन मीडिया के चैनल्स कहते हैं आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता. वहीँ एक साध्वी जिसके खिलाफ नार्को टेस्ट के नाकाम रहने के बावजूद ज्यादती की जाती है , उसे लेकर "हिन्दू आतंकवाद" नाम से एक चैनल पर नयी समाचार श्रंखला शुरू की जाती है.
ये सार्वभौमिक सत्य है की इस देश में मुस्लिम और इसाई के हित की बात करने वाला सेकुलर और हिन्दू के हित की बात करने वाला सांप्रदायिक कहलाता है. तभी कांग्रेस को बिकी मीडिया का ध्यान किदवई के भाषण पर नहीं जाता और वरुण गाँधी एक अक्षम्य अपराधी दिखने लगता है.
चाहे दक्षिण के राज्यों में इसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं की नग्न तसवीरें छापकर बांटी जाए या बिहार,श्रीनगर और उत्तरप्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों में पाकिस्तान के झंडे फहराएं जायें तब ये छद्म सेकुलर दल और मीडिया कहाँ जाकर सो जाते हैं?
तथाकथित सेकुलर पार्टी की सरकार के बहादुर अफसर आतंकवादियों की मुठभेड़ में मारे जाते हैं और उसी के घटक दल एक समुदाय को खुश करने के लिए इनकी जांच करने की मांग करते हैं.
अल्पसंख्यको से प्रेम करना गुनाह नहीं है पर ये मीडिया और सरकार उन लाखों कश्मीरी पंडित विस्थापितों के मुद्दे पर कोई फिल्म या डॉक्युमेंटरी क्यों नहीं बनाती जिन्हें धर्म के नाम पर अपनी जन्मभूमि से खदेड़ दिया गया था?
हकीक़त तो ये है की जब कांग्रेस ने देखा की भाजपा हिंदुत्व या राष्ट्रवाद के नाम पर आगे निकल जायेगी तो इन्होने तथाकथित पिछडों (जिनकी औसत आय और संपत्ति अगडे ब्राह्मणों से बहुत ज्यादा है.) को आरक्षण देकर बहुसंख्यक समाज के टुकड़े टुकड़े कर दिए. क्या जातिवाद के नाम पर हो रही राजनीति साम्प्रदायिकता का ही स्वरुप नहीं?
अंत में मै यही कहना चाहूँगा के छद्म सेकुलर दल तो एंटी-हिन्दू और राष्ट्र विरोधी हैं जबकि हिंदुत्व तो खुद में ही सर्वधर्मसमभाव और राष्ट्रवाद निहीत किये है.
उम्मीद है वक़्त के साथ देश का हिन्दू और बाकि धर्मों को मान ने वाले भी राष्ट्रवाद की अवधारणा को समझेंगे नहीं तो अगले ५० वर्ष में देश का तालिबानीकरण शुरू हो ही जायेगा. क्यूंकि "वन्दे मातरम्" गाना किसी धर्म को नहीं देश प्रेम और संस्कारों को दर्शाता है. और हमारे जिन भाइयों ने मुग़ल शासकों के अत्याचारी काल में अपना धर्म बदल लिया था उन में भी कुछ तो धर्म की कट्टरता से दूर मातृभूमि के संस्कार होने ही चाहिए. आखिर हैं तो उनके पूर्वज भी आर्यन्स और द्रविडा ही.
वन्दे मातरम्!
जय हिंद!

Vinay purohit March 29, 2009 at 10:30 AM  

ये सत्य ही है की वरुण गाँधी ने जो कुछ भाषण दिया वो भावनाएं भड़का कर वोट बटोरने का ही एक तरीका है. परन्तु ये मेरे देश का और आपका और मेरा भी दुर्भाग्य ही है की इसाई मिशनरियों द्वारा फंडेड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समाचार विश्लेषण के तरीके ने इस राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज और उसकी संस्कृति, राष्ट्रवाद को छद्म सेकुलर दलों को बेचकर एक धर्म विशेष का मखोल उडाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
जब अमरनाथ भूमि देने के विरोध में एक तथाकथित विशेष दर्जा प्राप्त राज्य का बहुसंख्यक समाज देश के बहुसंख्यक समाज के विरोध में खडा होता हैं तो वो सेकुलर दल कहाँ जमींदोज हो जाते हैं? मैं कोई पत्रकार तो नहीं न ही किसी राजनीतिक दल का अनुयायी हूँ पर दोहरी नीति जहां दिखाई पड़ती है वहां अंधों में काने का पक्ष जरूर लेता हूँ.
नरेन्द्र मोदी को 'मौत का सौदागर" कहा जाता है पर ३००० सिक्खों का कत्ले आम मचाने वाले जगदीश टाइटलर को निर्दोष साबित कर दिया जाता है क्योंकि १९८४ मैं निजी मीडिया इतनी ताकतवर नहीं थी और सरकारी मीडिया पर सरकार का नियंत्रण था.
इस्लामिक कट्टरपंथ और आतंकवाद से त्रस्त उपमहाद्वीप में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सरकार के अधीन मीडिया के चैनल्स कहते हैं आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता. वहीँ एक साध्वी जिसके खिलाफ नार्को टेस्ट के नाकाम रहने के बावजूद ज्यादती की जाती है , उसे लेकर "हिन्दू आतंकवाद" नाम से एक चैनल पर नयी समाचार श्रंखला शुरू की जाती है.
ये सार्वभौमिक सत्य है की इस देश में मुस्लिम और इसाई के हित की बात करने वाला सेकुलर और हिन्दू के हित की बात करने वाला सांप्रदायिक कहलाता है. तभी कांग्रेस को बिकी मीडिया का ध्यान किदवई के भाषण पर नहीं जाता और वरुण गाँधी एक अक्षम्य अपराधी दिखने लगता है.
चाहे दक्षिण के राज्यों में इसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं की नग्न तसवीरें छापकर बांटी जाए या बिहार,श्रीनगर और उत्तरप्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों में पाकिस्तान के झंडे फहराएं जायें तब ये छद्म सेकुलर दल और मीडिया कहाँ जाकर सो जाते हैं?
तथाकथित सेकुलर पार्टी की सरकार के बहादुर अफसर आतंकवादियों की मुठभेड़ में मारे जाते हैं और उसी के घटक दल एक समुदाय को खुश करने के लिए इनकी जांच करने की मांग करते हैं.
अल्पसंख्यको से प्रेम करना गुनाह नहीं है पर ये मीडिया और सरकार उन लाखों कश्मीरी पंडित विस्थापितों के मुद्दे पर कोई फिल्म या डॉक्युमेंटरी क्यों नहीं बनाती जिन्हें धर्म के नाम पर अपनी जन्मभूमि से खदेड़ दिया गया था?
हकीक़त तो ये है की जब कांग्रेस ने देखा की भाजपा हिंदुत्व या राष्ट्रवाद के नाम पर आगे निकल जायेगी तो इन्होने तथाकथित पिछडों (जिनकी औसत आय और संपत्ति अगडे ब्राह्मणों से बहुत ज्यादा है.) को आरक्षण देकर बहुसंख्यक समाज के टुकड़े टुकड़े कर दिए. क्या जातिवाद के नाम पर हो रही राजनीति साम्प्रदायिकता का ही स्वरुप नहीं?
अंत में मै यही कहना चाहूँगा के छद्म सेकुलर दल तो एंटी-हिन्दू और राष्ट्र विरोधी हैं जबकि हिंदुत्व तो खुद में ही सर्वधर्मसमभाव और राष्ट्रवाद निहीत किये है.
उम्मीद है वक़्त के साथ देश का हिन्दू और बाकि धर्मों को मान ने वाले भी राष्ट्रवाद की अवधारणा को समझेंगे नहीं तो अगले ५० वर्ष में देश का तालिबानीकरण शुरू हो ही जायेगा. क्यूंकि "वन्दे मातरम्" गाना किसी धर्म को नहीं देश प्रेम और संस्कारों को दर्शाता है. और हमारे जिन भाइयों ने मुग़ल शासकों के अत्याचारी काल में अपना धर्म बदल लिया था उन में भी कुछ तो धर्म की कट्टरता से दूर मातृभूमि के संस्कार होने ही चाहिए. आखिर हैं तो उनके पूर्वज भी आर्यन्स और द्रविडा ही.
वन्दे मातरम्!
जय हिंद!

Vinay purohit March 29, 2009 at 10:31 AM  

ये सत्य ही है की वरुण गाँधी ने जो कुछ भाषण दिया वो भावनाएं भड़का कर वोट बटोरने का ही एक तरीका है. परन्तु ये मेरे देश का और आपका और मेरा भी दुर्भाग्य ही है की इसाई मिशनरियों द्वारा फंडेड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समाचार विश्लेषण के तरीके ने इस राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज और उसकी संस्कृति, राष्ट्रवाद को छद्म सेकुलर दलों को बेचकर एक धर्म विशेष का मखोल उडाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
जब अमरनाथ भूमि देने के विरोध में एक तथाकथित विशेष दर्जा प्राप्त राज्य का बहुसंख्यक समाज देश के बहुसंख्यक समाज के विरोध में खडा होता हैं तो वो सेकुलर दल कहाँ जमींदोज हो जाते हैं? मैं कोई पत्रकार तो नहीं न ही किसी राजनीतिक दल का अनुयायी हूँ पर दोहरी नीति जहां दिखाई पड़ती है वहां अंधों में काने का पक्ष जरूर लेता हूँ.
नरेन्द्र मोदी को 'मौत का सौदागर" कहा जाता है पर ३००० सिक्खों का कत्ले आम मचाने वाले जगदीश टाइटलर को निर्दोष साबित कर दिया जाता है क्योंकि १९८४ मैं निजी मीडिया इतनी ताकतवर नहीं थी और सरकारी मीडिया पर सरकार का नियंत्रण था.
इस्लामिक कट्टरपंथ और आतंकवाद से त्रस्त उपमहाद्वीप में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सरकार के अधीन मीडिया के चैनल्स कहते हैं आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता. वहीँ एक साध्वी जिसके खिलाफ नार्को टेस्ट के नाकाम रहने के बावजूद ज्यादती की जाती है , उसे लेकर "हिन्दू आतंकवाद" नाम से एक चैनल पर नयी समाचार श्रंखला शुरू की जाती है.
ये सार्वभौमिक सत्य है की इस देश में मुस्लिम और इसाई के हित की बात करने वाला सेकुलर और हिन्दू के हित की बात करने वाला सांप्रदायिक कहलाता है. तभी कांग्रेस को बिकी मीडिया का ध्यान किदवई के भाषण पर नहीं जाता और वरुण गाँधी एक अक्षम्य अपराधी दिखने लगता है.
चाहे दक्षिण के राज्यों में इसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं की नग्न तसवीरें छापकर बांटी जाए या बिहार,श्रीनगर और उत्तरप्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों में पाकिस्तान के झंडे फहराएं जायें तब ये छद्म सेकुलर दल और मीडिया कहाँ जाकर सो जाते हैं?
तथाकथित सेकुलर पार्टी की सरकार के बहादुर अफसर आतंकवादियों की मुठभेड़ में मारे जाते हैं और उसी के घटक दल एक समुदाय को खुश करने के लिए इनकी जांच करने की मांग करते हैं.
अल्पसंख्यको से प्रेम करना गुनाह नहीं है पर ये मीडिया और सरकार उन लाखों कश्मीरी पंडित विस्थापितों के मुद्दे पर कोई फिल्म या डॉक्युमेंटरी क्यों नहीं बनाती जिन्हें धर्म के नाम पर अपनी जन्मभूमि से खदेड़ दिया गया था?
हकीक़त तो ये है की जब कांग्रेस ने देखा की भाजपा हिंदुत्व या राष्ट्रवाद के नाम पर आगे निकल जायेगी तो इन्होने तथाकथित पिछडों (जिनकी औसत आय और संपत्ति अगडे ब्राह्मणों से बहुत ज्यादा है.) को आरक्षण देकर बहुसंख्यक समाज के टुकड़े टुकड़े कर दिए. क्या जातिवाद के नाम पर हो रही राजनीति साम्प्रदायिकता का ही स्वरुप नहीं?
अंत में मै यही कहना चाहूँगा के छद्म सेकुलर दल तो एंटी-हिन्दू और राष्ट्र विरोधी हैं जबकि हिंदुत्व तो खुद में ही सर्वधर्मसमभाव और राष्ट्रवाद निहीत किये है.
उम्मीद है वक़्त के साथ देश का हिन्दू और बाकि धर्मों को मान ने वाले भी राष्ट्रवाद की अवधारणा को समझेंगे नहीं तो अगले ५० वर्ष में देश का तालिबानीकरण शुरू हो ही जायेगा. क्यूंकि "वन्दे मातरम्" गाना किसी धर्म को नहीं देश प्रेम और संस्कारों को दर्शाता है. और हमारे जिन भाइयों ने मुग़ल शासकों के अत्याचारी काल में अपना धर्म बदल लिया था उन में भी कुछ तो धर्म की कट्टरता से दूर मातृभूमि के संस्कार होने ही चाहिए. आखिर हैं तो उनके पूर्वज भी आर्यन्स और द्रविडा ही.
वन्दे मातरम्!
जय हिंद!

Vinay purohit March 29, 2009 at 10:32 AM  

ये सत्य ही है की वरुण गाँधी ने जो कुछ भाषण दिया वो भावनाएं भड़का कर वोट बटोरने का ही एक तरीका है. परन्तु ये मेरे देश का और आपका और मेरा भी दुर्भाग्य ही है की इसाई मिशनरियों द्वारा फंडेड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समाचार विश्लेषण के तरीके ने इस राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज और उसकी संस्कृति, राष्ट्रवाद को छद्म सेकुलर दलों को बेचकर एक धर्म विशेष का मखोल उडाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
जब अमरनाथ भूमि देने के विरोध में एक तथाकथित विशेष दर्जा प्राप्त राज्य का बहुसंख्यक समाज देश के बहुसंख्यक समाज के विरोध में खडा होता हैं तो वो सेकुलर दल कहाँ जमींदोज हो जाते हैं? मैं कोई पत्रकार तो नहीं न ही किसी राजनीतिक दल का अनुयायी हूँ पर दोहरी नीति जहां दिखाई पड़ती है वहां अंधों में काने का पक्ष जरूर लेता हूँ.
नरेन्द्र मोदी को 'मौत का सौदागर" कहा जाता है पर ३००० सिक्खों का कत्ले आम मचाने वाले जगदीश टाइटलर को निर्दोष साबित कर दिया जाता है क्योंकि १९८४ मैं निजी मीडिया इतनी ताकतवर नहीं थी और सरकारी मीडिया पर सरकार का नियंत्रण था.
इस्लामिक कट्टरपंथ और आतंकवाद से त्रस्त उपमहाद्वीप में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सरकार के अधीन मीडिया के चैनल्स कहते हैं आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता. वहीँ एक साध्वी जिसके खिलाफ नार्को टेस्ट के नाकाम रहने के बावजूद ज्यादती की जाती है , उसे लेकर "हिन्दू आतंकवाद" नाम से एक चैनल पर नयी समाचार श्रंखला शुरू की जाती है.
ये सार्वभौमिक सत्य है की इस देश में मुस्लिम और इसाई के हित की बात करने वाला सेकुलर और हिन्दू के हित की बात करने वाला सांप्रदायिक कहलाता है. तभी कांग्रेस को बिकी मीडिया का ध्यान किदवई के भाषण पर नहीं जाता और वरुण गाँधी एक अक्षम्य अपराधी दिखने लगता है.
चाहे दक्षिण के राज्यों में इसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं की नग्न तसवीरें छापकर बांटी जाए या बिहार,श्रीनगर और उत्तरप्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों में पाकिस्तान के झंडे फहराएं जायें तब ये छद्म सेकुलर दल और मीडिया कहाँ जाकर सो जाते हैं?
तथाकथित सेकुलर पार्टी की सरकार के बहादुर अफसर आतंकवादियों की मुठभेड़ में मारे जाते हैं और उसी के घटक दल एक समुदाय को खुश करने के लिए इनकी जांच करने की मांग करते हैं.
अल्पसंख्यको से प्रेम करना गुनाह नहीं है पर ये मीडिया और सरकार उन लाखों कश्मीरी पंडित विस्थापितों के मुद्दे पर कोई फिल्म या डॉक्युमेंटरी क्यों नहीं बनाती जिन्हें धर्म के नाम पर अपनी जन्मभूमि से खदेड़ दिया गया था?
हकीक़त तो ये है की जब कांग्रेस ने देखा की भाजपा हिंदुत्व या राष्ट्रवाद के नाम पर आगे निकल जायेगी तो इन्होने तथाकथित पिछडों (जिनकी औसत आय और संपत्ति अगडे ब्राह्मणों से बहुत ज्यादा है.) को आरक्षण देकर बहुसंख्यक समाज के टुकड़े टुकड़े कर दिए. क्या जातिवाद के नाम पर हो रही राजनीति साम्प्रदायिकता का ही स्वरुप नहीं?
अंत में मै यही कहना चाहूँगा के छद्म सेकुलर दल तो एंटी-हिन्दू और राष्ट्र विरोधी हैं जबकि हिंदुत्व तो खुद में ही सर्वधर्मसमभाव और राष्ट्रवाद निहीत किये है.
उम्मीद है वक़्त के साथ देश का हिन्दू और बाकि धर्मों को मान ने वाले भी राष्ट्रवाद की अवधारणा को समझेंगे नहीं तो अगले ५० वर्ष में देश का तालिबानीकरण शुरू हो ही जायेगा. क्यूंकि "वन्दे मातरम्" गाना किसी धर्म को नहीं देश प्रेम और संस्कारों को दर्शाता है. और हमारे जिन भाइयों ने मुग़ल शासकों के अत्याचारी काल में अपना धर्म बदल लिया था उन में भी कुछ तो धर्म की कट्टरता से दूर मातृभूमि के संस्कार होने ही चाहिए. आखिर हैं तो उनके पूर्वज भी आर्यन्स और द्रविडा ही.
वन्दे मातरम्!
जय हिंद!

Post a Comment

कुछ तो कहिये, क्यो की हम संवेदन हीन नही

अपने ब्लॉग पर पेज नंबर लगाइए

CG Blog
Hindi Blog Tips


Send free text messages!
Please enter a cell phone number:

NO Dashes - Example: 7361829726

Please choose your recipient's provider:

Free SMS

toolbar powered by Conduit

Footer

  © Blogger template 'Tranquility' by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP